बिजनौर में तीन दिन पूर्व अपने घरों से लापता हुए प्रेमी युगल ने कथित रूप से नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक अनित कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना स्योहारा की सरकड़ी नहर में एक युवक और एक युवती के शव मिले जिनकी शिनाख्त थाना शेरकोट के गांव महमूदाबाद निवासी दीक्षित चौहान(19) और थाना क्षेत्र की ही 18 वर्षीय एक युवती के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों 14 जून की शाम से लापता थे। लड़की दलित वर्ग से ताल्लुक रखती है और उसके परिजनों ने शेरकोट थाने में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या की लगती है। पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।