Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दरवाजे से एक ही दुपट्टे के सहारे लटकते मिले नवदंपति के शव

Dead Body

Dead Body

कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र में नवदंपति के संदिग्ध परिस्थितियों में दरवाजे से एक ही दुपट्टे के सहारे शव लटकते (Hanging) मिले। नवदंपति हाल ही में काम के लिए जालौन से कानपुर आया था और उनकी शादी इसी वर्ष अप्रैल माह में हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पनकी एसीपी निशांक शर्मा ने सोमवार को बताया कि शाहपुर गांव में नवदंपति के शव लटकने की सूचना मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया गया कि नवदंपति के शव एक ही दुपट्टे के सहारे दरवाजे से लटक रहे थे।

बताया कि मूल रुप से जालौन निवासी राहुल कुमार (27) पत्नी पुष्पलता (21) के साथ 21 नवंबर को कानपुर आया था। वह पनकी स्थित एक फैक्ट्री में काम मिलने पर दोनों शाहपुर गांव में किराये पर कमरा लेकर रहने लगे। देर रात दोनों के शव कमरे के दरवाजे से दुपट्टे के सहारे लटके मिले।

मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों के मुताबिक दोनों की शादी 24 अप्रैल 2022 को हुई थी। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता सके। बहन प्रिया के मुताबिक पुष्पलता तीन माह की गर्भवती थी। फिलहाल मामला संदिग्ध है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version