Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू में दो पुलिसकर्मियों के शव मिलने से सनसनी, सामने आई ये बड़ी वजह

Jammu Police

Jammu Police

जम्मू। उधमपुर में आज रविवार सुबह (8 दिसंबर 2024) को दो पुलिसकर्मी (Police) के शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। दोनों की मौत गोली लगने की वजह से हुई है। यह घटना काली माता मंदिर के पास सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को गोली मारकर जान ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जिला मुख्यालय में काली माता मंदिर के बाहर पुलिस वैन में पुलिसकर्मियों शव देखे गए। दोनों ही पुलिसकर्मियों का शरीर गोलियों से छलनी था।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस (Police) की एक टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए उधमपुर जिला अस्पताल भेजा।

शुरुआती जांच से पता चलता है कि दोनों पुलिसकर्मियों की मौत एक-दूसरे पर गोली चलाने के बाद हुई है। घटना में एके-47 राइफल का इस्तेमाल किया गया था। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है, जबकि तीसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित है। अधिकारियों के अनुसार, अभी तक की जांच में घटना के पीछे की वजह आपसी रंजिश सामने आई है।

Exit mobile version