Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लिव इन में रह रही प्रेमिका की हत्या कर किचन में दफनाया शव, प्रेमी फरार

murder

murder

रीवा जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाढ़ा में लिव इन में रह रही प्रेमिका की हत्या कर शव किचन में दफनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को पड़ोसियों की सूचना पर किचन में गड्ढा खोदकर शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। आरोपित मौके से फरार हो गया।

रीवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि शांति मल्लाह (45) पिछले 10 साल से अपने प्रेमी रामराज मांझी (35) के साथ लिव-इन में रह रही थी। उसका घर ग्राम गाढ़ा 138 कोटीहा टोला में है। शनिवार रात करीब 10 बजे रामराज ने शांति की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को किचन में दफना दिया।

रविवार सुबह शांति कई घंटों तक नहीं दिखाई दी, तो पड़ोस में रहने वाले युवक को शंका हुई और उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो मामला संदिग्ध नजर आया। घर के अंदर जमीन में नई पुताई को देखकर पुलिस को शक हुआ। थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। गड्‌ढा खोदा गया तो महिला का शव मिला। आरोपित फिलहाल फरार है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि शांति मल्लाह का पहला पति पटवारी था। उसकी 10 साल पहले मौत हुई थी। उसका एक बेटा भी है। बेटा वर्तमान में अपने चाचा-चाची के साथ रहता है। पति की मौत के बाद शांति को खुद से 10 साल छोटे रामराज से प्यार हो गया। दोनों पति-पत्नी के रूप से गांव में रहने लगे थे।

फॉरेंसिंक यूनिट के अधिकारी जाम सिंह चौगड़ ने बताया कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। महिला के सिर और गले में गंभीर चोट के निशान हैं।

Exit mobile version