मीरजापुर। हलिया थानांतर्गत रीवा-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे जंगल में बुधवार को पेड़ के सहारे फांसी के फंदे से लटका (hanging) एक कंटेनर चालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर उसकी तलाशी ली तो पैंट की जेब में मिले आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान इनायत अली (26) पुत्र विलायत अली निवासी मगरौल मुश्तकीम जिला जालौन के रूप में की गई।
बुधवार की सुबह कुछ लकड़हारे जंगल में लकड़ी बीनने के लिए जंगल में गए थे। लकड़हारों ने देखा कि एक पेड़ पर गले में बंधी नायलान की रस्सी के सहारे एक युवक का शव झूल (hanging) रहा है। जंगल में यह भयावह दृश्य देख डरे सहमे लकड़हारों ने फौरन वहां से बाहर आकर लोगों को इसकी सूचना दी।
उसके बाद किसी से मोबाइल पर सूचना मिलने के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए चौकी प्रभारी रामबहादुर राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार माल लदा कंटेनर सड़क के किनारे खड़ा पाया गया। वहां से कुछ दूरी पर जंगल में फांसी के फंदे पर लटका चालक का शव (hanging) मिला है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि कंटेनर पर लिखे नंबर को ट्रेस कर कंटेनर के मालिक को घटना की जानकारी देने के बाद ग्रामीणों के समक्ष पंचायत नामा भरकर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष हलिया अनिल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कंटेनर मालिक समेत मृतक के परिजनों के आने के बाद ही घटना के कारणों की सही जानकारी हो पायेगी।