बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक किसान का शव (Dead Body) संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर गवेंद्र पाल गौतम ने शनिवार को बताया कि जारी गांव निवासी किसान कृष्णा प्रजापति (75) ने गांव के ही अपने तीन साथियों के साथ शुक्रवार को शाम शराब का सेवन किया और नशा अधिक हो जाने से रात्रि में खेत में ही रुक गया।
जिसका शव पड़ा होने की सूचना बीती मध्यरात्रि के बाद पुलिस को मिली। पुलिस अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि शव (Dead Body) कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रथम दृष्टया वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु जंगली जानवरों के हमले से हुई प्रतीत हुई है। मृतक के बाजू और जांघ सहित शरीर के विभिन्न अंगों में गहरे घाव है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच शुरू की गई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की विधिक कार्यवाही होगी।