रायबरेली। जिले के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (NTPC) में कोयला लेकर आई मालगाड़ी (freight train) में युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एनटीपीसी (NTPC) ऊंचाहार में कोयला लेकर आई मालगाड़ी (freight train) में 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। मालगाड़ी (freight train) धनबाद से कोयला लेकर एनटीपीसी आयी थी। जब एनटीपीसी कर्मियों ने कोयला निकालने के उद्देश्य से मालगाड़ी के पास गए तो उसके एक डिब्बे में एक शव बरामद हुआ जिससे हड़कंप मच गया।
मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है तथा मृत्यु का कारण भी अज्ञात है। बताया गया कि मृतक देखने श्रमिक वर्ग का प्रतीत होता है जिसने चढ्ढी पहन रखी थी और शव पर कोयला लगा था।
40 फीट गहरे कुएं में मिट्टी धंसने से दबे दो किसान, 15 गंते से रेसक्यू ऑपरेशन जारी
ऊंचाहार इलाके की पुलिस सूत्रों का कयास है कि सम्भवतः मृतक कोयला चोरी के उद्देश्य से मालगाड़ी पर चढ़ा होगा और कहीं बिजली की लाइन जो ऊपर से जा रही होगी उसे छू गयी होगी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी होगी क्यों कि प्रथम दृष्टया शव विशेषकर कंधा कुछ जला हुआ प्रतीत होता है हालांकि अभी पुलिस इस बार से इंकार नही कर रही है कि यह मात्र दुर्घटना है अथवा हत्या है।
पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।