अमेठी। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के संग्रामपुर थाने के सामने बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव (Dead Body) कालिकन धाम परिसर के सगरे में तैरता मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि माता कालिकन धाम परिसर में स्थित सगरा में एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना संग्रामपुर पुलिस को दी। शव (Dead Body) की पहचान क्षेत्र खेरौना निवासी अभिषेक मिश्र (35) के तौर पर की गयी है।
थाने के सामने मंदिर परिसर में शव का मिलना पुलिस की कार्य शैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। कालिकन धाम मंदिर इलाके का प्राचीन एवं प्रसिद्ध सिद्ध पीठ होने के चलते सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध रहता है। ऐसे में युवक या युवक का शव वहां तक कैसे पहुंचा यह बड़ा सवाल है।
एसएचओ संग्रामपुर श्री राम ने बताया कि एक अज्ञात का युवक के शव सगरा में मिला था, जिसकी पहचान करवा कर परिजनों की सूचना दी गई। प्रथम दृष्टया घरेलू कलह की बात सामने आयी है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी। मृत्यु के कारणों की पड़ताल के लिये शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।