लखनऊ के मडिय़ांव इलाके में नाले में अधेड़ का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्सत राम गोविंद के रूप में की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार सुबह फैजुल्लागंज में अधेड़ व्यक्ति का शव नाले में उतराते देख इलाके में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकलवाया। तब तक सूचना पाकर मौके परिजन पहुंच गए। परिजनों ने शव की शिनाख्सत नया पुरवा फैजुल्लागंज निवासी 46 वर्षीय राम गोविंद राठौर के रूप में की है।
IFFCO में अमोनिया पंप की रॉड टूटने से हुआ था हादसा, जांच रिपोर्ट में खुलासा
पत्नी नीलम ने बताया कि सोमवार शाम राम गोविन्द बेटी शालू को स्कूटी से छोडऩे केशव नगर गए हुए थे। जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटे। परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। मंगलवार सुबह नाले में शव उतराने की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
काफी समय से खुला पड़ा है गहरा नाला
स्थानीय लोगों ने बताया कि मौके पर मौजूद नाला काफी समय से खुला पड़ा है। क्षेत्रिय लोगों ने इसकी कई बार स बन्धित विभाग से शिकायत भी की है, लेकिन सुनवाई नहीं होती है। प्रत्यक्षदर्शी कयास लगा रहे हैं कि स्कूटी से फिसलकर राम गोविंद नाले में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई।