लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में मंगलवार को नाली में अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अधेड़ व्यक्ति की शराब के नशे में नाली में गिरकर मौत हो गई है।
थाना प्रभारी गोसाईगंज ने बताया कि बड़ा दरवाजा मोती तालाब अमेठी निवासी 40 वर्षीय रामखेलावन का शव मंगलवार को सुबह उन्हीं के घर के पास नाली में मिला है। शव मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया।
रेल को अगर भारत की लाइफलाइन और संस्कृतियों व सभ्यताओं की वाहक कहा जाए तो कदाचित गलत नहीं
मृतक के भाई रजनीश की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाई रजनीश के अनुसार रामखेलावन कस्बा अमेठी में अकेले ही रहता था और शराब पीने का आदी था।
पुलिस का कहना है कि सोमवार रात्रि रामखेलावन शराब के नशे में धुत होकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान वह नाली में गिर गया, सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई है। हालांकि मौत के कारण स्पष्टï करने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।