Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर से लापता मासूम का शव तालाब से बरामद, परिजनों को हत्या की आशंका

dead body found

dead body found

लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के बंथरा इलाके में करीब 2 सप्ताह पहले घर के बाहर खेलते खेलते अचानक लापता हुए 6 वर्षीय मासूम श्याम का शव सोमवार को उसके घर के ही सामने पानी भरे तालाब में उतराता मिला।

परिजनों को तालाब में उतराते बेटे के शव की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले से अपने अधिकारियों को अवगत कराया। जिसके बाद एसीपी कृष्णा नगर भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि खेल के दौरान बच्चा तालाब के किनारे पहुंच गया होगा और पानी भरे तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। हालाकि मृतक के परिजनों ने हत्या कर पानी में शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है।

घर का जाल तोड़कर बदमाश नकदी समेत जेवरात लेकर फरार, तलाश में जुटी पुलिस

वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। बताते चलें कि बंथरा के रहीमनगर पड़ियाना स्थित पिपहरी गांव निवासी प्रकाश गौतम का 6 वर्षीय मासूम बेटा श्याम बीती 5 जनवरी मंगलवार को पूर्वाहन करीब 11 बजे घर के सामने खेल रहा था। जबकि उस दौरान घर के सभी सदस्य अपने अपने कामों में व्यस्त थे। काफी देर बाद जब परिजनों को श्याम नहीं दिखाई पड़ा तो वह उसे खोजने लगे। लेकिन आस-पड़ोस में काफी तलाश के बाद भी श्याम का कहीं अता पता नहीं चल सका। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका को लेकर श्याम के परिजनों ने घटना से बंथरा पुलिस को अवगत कराया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने भी इधर-उधर काफी तलाश की, लेकिन पुलिस को भी उसका कोई सुराग नहीं मिला।

इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। लेकिन अगले दिन भी परिजनों की काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। तब घटना की जानकारी पुलिस ने अपने अधिकारियों को दी। जानकारी मिलने के बाद एसीपी कृष्णानगर और डीसीपी मध्य ने अगले दिन बुधवार को खुद मौके पर पहुंचकर बच्चे की काफी तलाश कराई, लेकिन उन्हें भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। तब से मृतक के परिजन बराबर उसकी खोजबीन में लगे रहे। सोमवार को भी प्रकाश अपने मासूम बेटे की खोजबीन के लिए घर से निकला था।

कुशीनगर और देवरिया में खुलेंगे दो महाविद्यालय, गोरखपुर विश्वविद्यालय करेगा संचालन

तभी उसे पड़ोस के लोगों से तालाब में शव मिलने की जानकारी मिली। यह जानकारी होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। बाद में किसान प्रकाश गौतम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर बंथरा पुलिस के अलावा एसीपी कृष्णानगर हरीश सिंह भदौरिया भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने काफी देर तक घटना की जांच पड़ताल की। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालाकि पुलिस का कहना है कि बच्चा खेलते खेलते तालाब के किनारे पहुंच गया होगा और तालाब में गिर कर उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद उसकी मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। उधर मृतक श्याम के पिता प्रकाश गौतम ने बेटे की हत्या कर शव पानी में फेंकने की आशंका जताई है।

Exit mobile version