Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांच दिन से लापता मासूम का शव मिला, हत्या की आशंका

Dead Body

Dead Body

रायबरेली पांच दिन से लापता मासूम का शव शुक्रवार को तालाब में उतराता मिला। उसके सिर पर चोट के निशान भी मिले हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जिले के नसीराबाद कोतवाली क्षेत्र के पूरे शिव प्रसाद( मखदूमपुर) गांव निवासी हरिश्चंद्र का पुत्र रुद्र(5) सोमवार की शाम घर से खेलने के लिए निकला था। काफी देर होने पर भी जब वह घर नहीं लौटा तो घरवालों ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन। रातभर दौड़-भाग करने के बाद भी मासूम का कोई पता नहीं चला। सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने केवल गुमशुदगी दर्जकर आराम से बैठ गई। जबकि घरवाले लगातार बच्चे की तलाश में लगे रहे।

शुक्रवार की सुबह गांव के बाहर तालाब में उसका शव उतराता मिला और ग्रामीणों ने शव देखा। आनन-फानन में रुद्र के घरवालों को इसकी खबर दी गई। परिजनों में मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। बच्चे के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। इसी आधार पर हत्या की आशंका जताते हुए थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई।

थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया कि बालक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version