भदोही। उत्तर रेलवे के वाराणसी-जंघई रेलखंड के भदोही रेलवे स्टेशन के पूर्वी तरफ बुधवार एक अधेड़ का शव (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रेलखंड के परसीपुर-भदोही स्टेशनों के बीच भिखारीपुर (कारपेट सिटी) के पास रेलवे ट्रैक पर एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव (Dead Body) मिला। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
कारपेट सिटी पुलिस चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आशंका जतायी है कि मृतक संभवत: रात में किसी ट्रेन से नीचे गिर गया होगा। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके शिनाख्त कर प्रयास कर रही है।