लखनऊ। चौक इलाके में स्थित योशादा कालेज के पास अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हडकंप मच गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी चौक ने बताया कि मंगलवार की सुबह यशोदा कालेज के पास अधेड़ व्यक्ति एक ही अवस्था में काफी देर से बैठा हुआ था। स्थानीय लोगों ने उससे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वह टस से मस नहीं हुई।
जालसाजों ने दुकानदार के खाते से निकले 25 हजार रुपए, मुकदमा दर्ज
इस क्षेत्रीय लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर अधेड़ की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन महिला की पहचान न हो सकी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक जैकेट और पैंट पहने हुए है और टोपी लगाये हुए है। मृतक कि उम्र लगभग 50 वर्ष है। पुलिस के अनुसार शव कि शिनाख्त कराने कि कोशिश कि जा रही है।