Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व सैनिक की बेटी की निर्मम हत्या कर फांसी पर लटकाया शव

brutual murder

brutual murder

बांदा शहर के किरण कॉलेज चौराहे के समीप एक विवाहिता की बेरहमी से हत्या कर घटना को आत्महत्या के रूप में तब्दील करने के उद्देश्य फांसी पर लटका दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के पति व देवर को हिरासत में ले लिया है।

घटना शहर कोतवाली अंतर्गत किरण कालेज चौराहे की है। इसी मोहल्ले में रहने वाले वीरेंद्र पाल की पत्नी प्रियंका (30) द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर बीती देर रात पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस बारे में मृतका के पिता पूर्व सैनिक आसाराम पाल निवासी पंकज नाला कालू कुआं ने बताया कि दामाद रेलवे में गेटमैन है। दो साल पहले बेटी की शादी की थी। जिसके ग्यारह माह का एक बच्चा भी है।

उन्होंने बताया कि पति द्वारा मृतका की पढ़ाई के नाम पर पहले दो लाख और अब बीटीसी के लिए चार लाख रुपए मांगे थे। चार वर्षीय बीटीसी के लिए हमनें कहा था कि हर साल  एक लाख रुपये देंगे, लेकिन वह एक बार में ही चार लाख मांग रहा था। इसी बात को लेकर दमाद व बेटी के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें दमाद ने मेरी बेटी को बुरी तरह मारा, उसका सिर कुचला हुआ है, एक हाथ टूटा है तथा आंखों में भी गहरी चोट है।

पिता ने बताया कि घटनास्थल पर देखने से पता चला कि बेटी को एक दिन पहले ही मार दिया गया है और बाद में घटना को आत्महत्या के रूप में बदलने के लिए उसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी घटना की तहरीर नहीं दी गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

इधर कोतवाली प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया कि अभी किसी नतीजे में नहीं पहुंचा जा सकता की हत्या हुई है या आत्महत्या। पोस्टमार्टम के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल इस मामले में मृतका के पति व देवर को हिरासत में रखा गया है।

Exit mobile version