एटा। निधौली कलां थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम झिनवार में बुधवार को एक युवती का शव (Dead Body) फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। मृतका के भाई ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर गई इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में कर मुख्यालय भेज दिया। डाॅक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
ग्राम झिनवार निवासी रुकेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि वादी व उसके परिवार के लोग अक्सर बाहर रहते हैं। घर पर महिलाएं एवं बेटियां रहतीं हैं। उसकी 20 वर्षीय चचेरी बहन पूजा ने वादी को फोन से कई बार बताया कि गांव के निवासी आकाश और देवेन्द्र आदि लोग उसको फोन से जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वादी ने बताया कि उसकी बहन दूसरी मंजिल पर सो रही थी।
आरोप है कि मंगलवार की अर्द्धरात्रि के समय आकाश, देवेन्द्र और एक अज्ञात व्यक्ति पड़ोसी देवेन्द्र उर्फ भोला के मकान से चढ़कर वादी की छत पर पहुंच गए। रुकेन्द्र पाल का आरोप है कि वहां पर मौजूद पूजा को नामजद लोगों द्वारा मारकर बरामदे में फांसी के फंदे पर लटका दिया।
बुधवार को सुबह जब लड़की की मां कमलेश देवी छत पर गई तो उसने बेटी को फांसी के फंदे पर लटका देखा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के शव का दो डाॅक्टरों के पैनल और वीडियो ग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया गया है।