Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मजदूर की हत्या कर शव पेड़ से लटकाया

murder

murder

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के सिविल लाइन इलाके में मजदूर की हत्या (Murder) करने के बाद उसके शव को पेड पर टांग दिया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने सोमवार को बताया कि हरदासपुर गांव निवासी सत्यपाल का शव गांव के बाहर पेड से टंगा हुआ मिला था। लोगो की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच गय कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । पोस्टर्माटम रिर्पोट मे युवक की गला घोट कर हत्या के बाद शव को पेड से लटकाने की पुष्टि हुई।

उन्होने बताया कि गांव के ही छह लोगो के खिलाफ धारा 302 और 147 तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है । हत्यारोपियो की तलाश मे पुलिस की दो टीमो को सक्रिय कर दिया गया है ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदासपुर गांव के विजय सिंह राजपूत का 21 साल का बेटा सत्यपाल मेहनत मजदूरी करता था । कुछ महीनों से विजय सिंह का बीमारी के कारण ग्वालियर में इलाज चल रहा था । इसके कारण उनकी पत्नी व छोटा पुत्र बृजेश उनके साथ ग्वालियर गए हुए थे । घर पर सत्यपाल रुका हुआ था जबकि उसका बड़ा भाई रिश्तेदारी में गया हुआ था।

सत्यपाल को गांव के कुछ लोगों ने खेत की तरफ जाते समय उसके घर से लगभग दो सौ मीटर दूर नीम के पेड़ पर उसकी शर्ट के सहारे फांसी के फंदे पर जब लटका देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। पिता ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र सत्यपाल का शनिवार की शाम पानी भरने को लेकर गांव के एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था । इसी पर बात पर उसके साथ मारपीट भी की गई थी। उन्हीं लोगों ने पुत्र की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया है।

Exit mobile version