Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक हफ्ते से लापता अधेड़ का रेलवे ट्रैक के किनारे तालाब में मिला शव

Dead Body

Dead Body

औरैया थाना मंगलपुर क्षेत्र में छह दिन से लापता अधेड़ का शव शुक्रवार को बलरामपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे तालाब में मिला। ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों को तालाब में शव की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की।

रानेपुर कंचौसी निवासी लाखन पुत्र सूरज प्रसाद (45) बीते एक हफ्ते पूर्व घर से दोस्तों के साथ गया था। तब से लापता था। 28 सितम्बर को परिजनों ने गुमशुदी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। आज बलरामपुर गांव के ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों को तालाब में पड़ा शव की सूचना दी।

सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में थाना प्रभारी चंद्र देव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर आ गए और शव को तालाब से निकलवाया गया। मृतक की पहचान लापता लाखन के रूप में हुई। पुलिस ने पंचनामा भरा। इस दौरान परिजनों ने शव को कंचौसी बलरामपुर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया।

क्षेत्राधिकारी डेरापुर आशाराम पाल के समझाने के बाद शव को नहीं उठने दिया। परिजनों ने अधिकारियों से 10 लाख रुपये और भूमि का पट्टा व आवास दिलाये जाने के साथ ही घटना में शामिल गांव के 04 मृतक के दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

पुलिस को मृतक की पत्नी गीता देवी ने गांव के भगवानदीन, अरविंद, रामगणेश व बाबू के खिलाफ तहरीर दी।एसओ मंगलपुर ने बताया कि इस घटना में आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। भागे हुए दो अन्य की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version