Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवती के हाथ-पैर काटकर 300 फुट गहरे बोरवेल में फेंका शव, आरोपी चाचा और चचेरा भाई गिरफ्तार

honour killing

honour killing

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक 22 साल की युवती की हत्या कर उसके शव को बोरवेल में फेंक दिया गया। हत्या के बाद युवती के हाथ-पैर भी काट दिए गए थे। इसके बाद हत्यारों ने गांव के एक युवक पर युवती को भगा लेने जाने का केस भी दर्ज करा दिया, लेकिन पुलिस की जांच में वारदात की पोल खुल गई।

आरोपी युवक ने थाने पहुंचकर खुद को निर्दोष बताया तो पुलिस वालों का शक मृतक के घर वालों पर गया। पुलिस ने इस प्रकरण में मृतक के चचेरे भाई और चाचा को गिरफ्तार किया है। अभी एक आरोपी फरार है। आरोपियों की निशानदेही पर शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ऑनर किलिंग का यह मामला कुरारा थाना क्षेत्र के करियापुर गांव का है। यहां रहने वाली युवती नेहा यादव का उसके ही गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन यह बात उसके परिवार को नागवार गुजर रही थी। कई बार मना करने के बाद भी जब दोनों नहीं माने तो परिजन ने युवती की हत्याकर युवक को फंसाने का प्लान बनाया और 16 मार्च को खेत पर ले जाकर युवती की हत्या कर दी। शव को कुल्हाड़ी से काट कर उसे बोरवेल में डाल दिया।

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े भाई का निधन, IGIMS में चल रहा था इलाज

दो दिन बाद जब मृतक की मां मायके से लौटी थी, तो उससे कुरारा थाने में तहरीर डलवा दी गई कि युवती नेहा यादव को उसका प्रेमी बहला फुसला कर ले गया है। पुलिस ने जब प्रेमी युवक की तलाश की तो मामला ऑनर किलिंग का निकला। पुलिस हिरासत में आने के बाद चचेरे भाई और चाचा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने वारदात स्थल पर पहुंचकर पड़ताल की। इसके बाद 300 फीट गहरे बोरवेल से शव को बरामद कर लिया गया। इसके साथ ही पुलिस ने ऑनर किलिंग करने वाले चचेरे भाइ शैलेन्द्र यादव वा चाचा मुलायम यादव को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी एक फरार की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version