Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनिया दरी जलप्रपात में डूबे युवक का शव बरामद, परिवार में मचा कोहराम

Drowned

Drowned

लखनिया दरी जलप्रपात पर डूबे युवक का शव गोताखोरों ने 18 घंटे बाद सोमवार को अथक परिश्रम के बाद बरामद किया। मौके पर मौजूद मृतक के परिजन शव देखते ही दहाड़े मार कर रो पड़े।

वाराणसी से रविवार की शाम भेलूपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर महमूरगंज निवासी शुभम श्रीवास्तव (20) पुत्र गोपाल श्रीवास्तव अपने चार मित्रों के साथ लखनिया दरी जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आया था। जलप्रपात के कुंड में स्नान करने के दौरान अचानक शुभम गहरे पानी में चला गया तथा डूब गया।

साथियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव की तलाश कराई, परंतु अंधेरा होने के चलते कुछ पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह चुनार से बुलाए गए चार गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कराई गई। काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए चुनार भेज दिया।

लखनिया दरी तथा चुना दरी जलप्रपात पर स्नान के लिए रोक लगाने को पुलिस ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर मांग की थी, परंतु कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। पर्यटन विभाग भी जलप्रपात पर सुरक्षा को लेकर संजीदा नहीं है। जिसके चलते लगातार हादसे होते जा रहे हैं। इसका खामियाजा खतरे से अनजान पर्यटकों तथा सैलानियों को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर कार्यवाई की मांग की है।

Exit mobile version