Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता मिला युवक का शव

suicide

suicide

मीरजापुर। जिगना थाना से चन्द दूरी पर गुरुवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलते युवक का शव उसके कमरे में पाया गया।

थाना क्षेत्र के चडेरु चौकठा निवासी विरेन्द्र कुमार यादव (28) पुत्र स्व. कमलाशंकर यादव रोज की तरह खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। पत्नि से आए दिन कहासुनी में वह अक्सर अपने कमरे का दरवाजा बन्द कर सो जाता था। बुधवार रात भी खाना खाने के बाद वह दरवाजा बन्द कर लिया और पत्नी अनिता दूसरे कमरे में सोने चली गई।

गुरुवार की सुबह तक दरवाजा ना खुलने पर परिवार के लोगों ने खिड़की से देखा तो छत में लगे पंखे से साड़ी के सहारे उसका शव लटका हुआ था, आनन-फानन में परिजन दरवाजा किसी तरह खोलकर नीचे उतारा।

फांसी क्यों और किन परिस्थितियों में लगायी, किसी को इसकी जानकारी नहीं है। मृतक को एक पुत्र व दो पुत्री हैं। लगभग छह वर्ष पूर्व पिता कमला शंकर की मृत्यु हो गई है, जो सेक्शन इंजीनियर रेलवे कानपुर कार्यरत थे।

मृतक घर पर खेती बाडी का कार्य देखता था। युवक की मौत से परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Exit mobile version