मऊ। जनपद के सरायलखंसी थाना क्षेत्र क्षेत्र के बढुआ गोदाम गांव स्थित मठिया के पास खेत में एक युवक का शव (Dead body) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की सूचना पाकर मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई। मौके पर जुटी भीड़ में से किसी व्यक्ति ने शव (Dead body) मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक अवधेश कुमार (35) पुत्र दूधनाथ राम सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बढुआ गोदाम का निवासी था। अवधेश कबाड़ बीनने का काम करता था। बुधवार की सुबह बढुआ गोदाम गांव स्थित मठिया के समीप बाजड़े के खेत में उसका शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देख ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने युवक की हत्या कर उसे खेत के फेंक कर चलते बने।
ग्रामीणों के अनुसार युवक के सिर के पास चोट के दो निशान हैं और उसके पैर में भी चोटें लगी हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं मृतक के परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि किसी ने अवधेश की हत्या कर उसके शव को बाजड़े के खेत में फेंककर भाग निकले। मृतक के परिजन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपितों को जल्द-जल्द से गिरफ्तार करने की मांग किया है।
थाना प्रभारी के.के. गुप्ता का कहना है कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच पड़तालकी जा रही है।