मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक का शव (Dead Body) गुरुवार दोपहर नाले में मिला। वह दूध देने के लिए अपने घर से निकला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है हालांकि वे किसी से रंजिश से इंकार भी कर रहे हैं।
कटघर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बलदेवपुरी निवासी शिवकुमार (22) पीतल फर्म में पाउडर कोडिंग का काम करता था।बुधवार रात्रि में शिवकुमार फर्म में ड्यूटी करने के बाद घर आया और चाय पीने के दूध लाने के लिए घर से कहकर निकला और वापस नहीं लौटा।
पिता ने बेटे का पता लगाने के लिए उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पता किया,लेकिन कुछ भी सफलता नहीं मिली। गुरुवार को शिवकुमार का शव विकसित इंटर कॉलेज के पास गली में स्थित नाले में पड़ा मिला।
पुलिस ने युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान कर घटना की जानकारी परिवार को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कटघर थानाप्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि युवक के शरीर पर कोई जाहिर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम में भी मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। बिसरा जांच के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा।