बांदा। जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र स्थित कस्बे से रविवार को खेलते-खेलते ढाई वर्षीय बालक रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था। इस मामले में पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। खोजबीन में जुट पुलिस को गुरुवार को मासूम की लाश (Dead body) तालाब में मिली है।
तिंदवारी कस्बे के भगवती नगर निवासी संतोष कुमार का ढाई वर्षीय इकलौता पुत्र आयांश रविवार को दोपहर लगभग 2.30 बजे घर के पास से खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया था। इस पर पिता संतोष ने सभी रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला। तब पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी और बच्चे के अपहरण की आशंका जाहिर की। इस पर पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चे की फोटो लेकर सभी चौकियों में पता लगाया, लेकिन बच्चे का काेई सुराग व जानकारी नहीं मिली।
इधर, आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गया था। तभी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य घटनास्थल के पास गए। जहां तालाब के किनारे बच्चे के शव को कुछ कुत्ते नोंच कर खा रहे थे। इस बारे में समाजवादी पार्टी के बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व सांसद विशंभर निषाद की नजर बच्चे की लाश पर पड़ी। इस पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने शव को बरामद किया।
विधायक ने बताया कि यह एक जघन्य अपराध है। जहां पर बच्चे की डेड बॉडी मिली है, वह वहां बच्चा कतई नहीं जा सकता। क्योंकि तालाब के अगले हिस्से में बहुत कीचड़ है, अगर बच्चा उस तरफ जाता तो कीचड़ में ही फंस जाता इसलिए उसके डूबने की संभावना नहीं है। निश्चित ही बच्चे की हत्या करके उसका शव तालाब में फेंका गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि लापता ढाई वर्षीय बालक का आज शव बरामद हुआ है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी।