Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नग्न अवस्था में मिला बीफार्मा कर रहे छात्र का शव

Dead Body

Dead Body

लखनऊ। बिजनौर थाना से थोड़ी दूर पर बुधवार को नग्न अवस्था में एक युवक की लाश (Dead Body) औंधे मुंह कीचड़ में मिली है। पुलिस ने मृतक की पहचान बीफार्मा छात्र सुनील के रूप में की है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। चर्चा है कि छात्र की हत्या कर उसका शव फेंका गया है।

मूलरूप से जनपद सिद्धार्थ नगर के चिलिहया थानान्तर्गत कदवा गांव निवासी जगदीश प्रसाद का बेटा सुनील कुमार (24) आर्यकुल फार्मेसी कॉलेज में बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। वह बिजनौर थाने के पास विनीत यादव के हॉस्टल में किराए पर रह रहा था। कमरे में उसके साथ उसका दोस्त बहराइच निवासी राममूर्ति भी रहता था। सुनील कुमार शराब पीने का आदी था।

दोस्तों के मुताबिक, मंगलवार की रात करीब आठ बजे वह शराब के नशे में धुत होकर कमरे पर आया और कही जाने की बात कहकर तुरंत वापस लौट गया। बुधवार को इलाके के खाली प्लाट में भरे कीचड़ में औंधे मुंह छात्र सुनील का शव पड़ा मिला। शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। मकान मालिक विनीत और सहपाठियों ने उसकी पहचान की।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। सुनील के कपड़े और मोबाइल गायब हैं। चर्चा यह है कि उसकी हत्या करके शव (Dead Body) को यहां पर फेंका गया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर सर्विलांस की मदद से उसके मोबाइल की तलाश शुरू कर दी है। हॉस्टल के छात्रों और उसके रूम पार्टनर राममूर्ति से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version