उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के ककरा गांव में दिनदहाड़े एक निजी बस के परिचालक की मारपीट कर हत्या करके शव खेतों में फेंक दिया गया है। मृतक के भाई ने दो युवकों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
मृतक के परिजन कोतवाली गेट के सामने शव रखकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के बरनाई चतरखा गांव निवासी अभिजीत उर्फ राना निजी बस का परिचालक था। सोमवार की शाम 4 बजे कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर हाईवे के निकट ककरा गांव में गेहूं के खेत के किनारे शव पड़ा मिला।
इनामी बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद
मृतक के भाई नंदू ने ककरा गांव निवासी दो युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई राना रविवार की शाम को ककरा गांव के अकिंत व सुशील के साथ घर से निकला था।
सोमवार की दोपहर उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। आरोपित भूसा की खरीद बिक्री का कारोबार करते हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कोतवाली लाई।
सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत, तीन की हालात गंभीर
जहां पर परिजनों ने कार्यवाही में हीलाहवाली होने पर शव वाहन को कोतवाली गेट के सामने सड़क पर खड़ा करके विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर समझाकर मामला शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया मामले की एफआईआर दर्ज की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।