बहराइच। जिले के बेहडा गांव के बाहर आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किसान का शव फंदे से लटकता (Hanging) मिला। सूचना मिलने पर थाने की पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
खैरीघाट थाना अंतर्गत बेहडा गांव के पूरब आम के बाग में गांव निवासी दूबर सिंह(58) पुत्र सूबेदार सिंह की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से गुरुवार को लटकी हुई थी। खेत गए किसानों ने यह दृश्य देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए।
सूचना खैरीघाट थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर अपराध निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। फील्ड यूनिट को सूचना दी। फिल्म यूनिट की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू की। गांव के लोगों ने दबी जुबान से बताया की मृतक नशे का आदी था। दो-तीन दिन से कुछ परेशान लग रहा था।
अपराध निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि मृतक का पूरा परिवार बंगाल में रहता है। यहां अकेले ट्रैक्टर आदि चलाता था और खेती-बाड़ी करते थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत होता है। रिपोर्ट व तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।