हमीरपुर। जिले के मौदहा क्षेत्र में सोमवार को नीम के पेड़ पर कक्षा आठ की एक छात्रा का शव फांसी पर लटकता (Hanging) मिला।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के ग्राम सिजनौड़ा में रामपाल निषाद उर्फ बुधवा रविवार को अपनी एक रिश्तेदारी में परिवार समेत विवाह समारोह में गया था और उसकी 14 वर्षीय पुत्री काजल गांव घर में थी। जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ की छात्रा रविवार की शाम अचानक अपने घर से गायब हो गई। घर में मौजूद काजल के छोटे भाई करण ने उसे आसपास तलाश इसकी सूचना अपने पिता को दी।
सोमवार को खेतों की ओर निकले ग्रामीणों की नजर गांव के बाहर नीम के पेड़ पर लटकते शव पर पड़ी। घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।