Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहर में हाथ बंधा युवती का शव मिला, हत्या की आशंका

Dead Bodies

Dead Bodies

बाराबंकी। दरियाबाद प्रखंड की समांतर शारदा सहायक नहरों से सम्बद्ध माइनर (छोटी नहर) में शनिवार को एक अज्ञात युवती का शव (Dead Body) मिला। हाथ बंधा हुआ और तन पर कपड़े नहीं थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मामला कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के पंजरौली चौराहे के पास माइनर का है। जहां सुबह ग्रामीण अपने खेतों में फसलों की ओर जाते वक्त एक लाश माइनर में पड़ी देखी। घटना को देखकर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि जिस तरह से माइनर में युवती की लाश मिली है, उससे प्रतीत होता है कि उसके साथ दरिन्दगी की गई है। उसके हाथ बंधे होने से हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश दुबे और कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा ने घटनास्थल की जांच की। सीओ ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी, फिलहाल जांच की जा रही है।

Exit mobile version