फर्रुखाबाद। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को एक मूंगफली के खेत से हिस्ट्रीशीटर अपराधी का शव (Dead Body) बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बबुरारा निवासी रामजीत बाथम (40) शुक्रवार को घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। आज सुबह जब गांव के लोग मूंगफली के खेत के पास से गुजरे रहे थे तो उन्हें रामजीत बाथम का शव खेत में पड़ा दिखाई दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि मृतक रामजीत एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी था जिस पर नवाबगंज, राजेपुर तथा अन्य थानों के विभिन्न धाराओं में 26 मामले दर्ज थे।
पुलिस को शव (Dead Body) के पास जहरीले पदार्थ की पुड़िया एवं गिलास मिला। पुलिस ने जहरीले पदार्थ सेवन से मौत होने की आशंका जाहिर की है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चल सकेगा।
पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया है।