मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में युवक का शव उसके घर के बरामदे में फंदे से लटका (Hanging) मिला। युवक चार माह पहले ही मिलन विहार में पत्नी और बच्चों के साथ किराये के मकान में रहने आया था। पोस्टमार्टम में फंदा लगाकर जान देने की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस खुदकुशी का कारण जानने को लेकर पूछताछ कर रही है।
कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर मंगोल निवासी प्रदीप कुमार (32) मजदूरी करता था। चार माह से वह मझोला थाना क्षेत्र के मिलन विहार सेक्टर-10 में किराये का मकान लेकर परिवार के साथ रहता था। परिवार में पत्नी गीता और दो बेटे निशांत व हर्ष हैं। पत्नी गीता के अनुसार शुक्रवार रात भोजन करने के बाद सभी सोने चले गए। सुबह करीब 9 बजे जब वह सोकर उठी तो बरामदे में प्रदीप का शव पंखे के कुंडे से दुपट्टे के सहारे लटका (Hanging) मिला। यह देख उसकी चीख निकल गई।
चीखपुकार सुनकर मकान मालिक और आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मझोला पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से नीचे उतरवाया। फॉरेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में फंदा लगाने से मौत की पुष्टि हुई है।
सवा कुंतल गांजे की बड़ी खेप बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
भाई बृजकिशोर के अनुसार प्रदीप शुक्रवार को ही गांव गया था। उससे जब ब्रजकिशोर ने खाना खाने को कहा तो मना कर दिया। इसके बाद वह मुरादाबाद आ गया थ। उसकी मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
एसएचओ मझोला धनंजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि प्रदीप किसी समस्या को लेकर तनाव में था। उसने आत्महत्या क्यों कि यह अभी स्पष्ट नहीं है। मामले में जांच की जा रही है।