Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ससुराल आये युवक का शव फांसी पर लटका मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Dead Body

Dead Body

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में शुक्रवार को ससुराल आये युवक का शव (Dead Body) खेत में पेड़ से लटका पाया गया। परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या (Murder) का आरोप लगाया है।

पुलिस के मुताबिक महोबा जिले के थाना अजनर के बुधवारा गांव निवासी मनोज (32) का विवाह हमीरपुर जिले के सिसोलर थाने के तिलसरस गांव में भबानीदीन की पुत्री कुंती से 11 वर्ष पूर्व हुआ थ। मनोज की पत्नी से शादी के बाद से ही अनबन चल रही थी।

मनोज के ममेरे भाई रामकुमार ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को मनोज की पत्नी ने फोन कर बच्चों की एक्सीडेंट होने की सूचना देकर धोखे से बुला लिया। ससुराल जाने के बाद मनोज की हत्या पत्नी व ससुराली जनों ने मिलकर की है और शव को पेड़ से टांग दिया है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उधर मृतक के ससुर भवानीदीन अनुरागी का कहना है कि मनोज अपनी पत्नी से रात में झग़डा करता रहा है। सुबह उन्हे भी फांसी पर लटकने की सूचना मिली है।

Exit mobile version