भारतीय नौसेना को बीते 26 नवंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुए लड़ाकू विमान MiG-29K के पायलट निशांत सिंह की डेडबॉडी मिल गई है। नेवी द्वारा जारी किए गए एक स्टेटमेंट के मुताबिक निशांत की बॉडी गोवा के समुद्री तट से 30 मील दूर 70 मीटर पानी के नीचे मिली।
गौरतलब है कि दुर्घटना के तीन दिन बाद नौसेना के विमान का मलबा मिल गया था लेकिन पायलट के लिए तलाश जारी थी। इसके लिए बड़ा सर्च अभियान चलाया गया था। अब बॉडी मिलने के बाद नियमों के मुताबिक निशांत के परिवार को सूचना दे दी गई है और बॉडी का डीएनए टेस्ट करवाया जा रहा है।
विपक्षी दल किसानों के कंधों पर बंदूक रख कर राजनीति कर रहे है : योगी
कुछ दिनों पहले नौसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया था कि खोज अभियान में नौ युद्धपोतों के साथ ही 14 विमान लगे हुए हैं। भारतीय नौसेना के “फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट” को भी तट के किनारे पानी में खोज के लिए तैनात किया गया था।
निशांत का विमान 26 नवंबर को अरब सागर के इलाके में क्रैश हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि रूस निर्मित विमान ने बृहस्पतिवार को विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी और शाम में करीब पांच बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उन्होंने बताया था कि विमान के एक पायलट को बचा लिया गया था।