Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाबालिग प्रेमिका की हत्या कर शव खेत में फेंका, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

deadly attacked

deadly attacked

उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आरोपी युवक विकास को गिरफ्तार कर लिया है, और उसकी निशानदेही पर लड़की का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

लड़की के परिजनों का कहना है कि सात फरवरी को वो अपने मां के साथ दवाई लेने गई थी तभी रास्ते से अचानक गायब हो गई थी। परिजनों के मुताबिक वो घर से सोने के जेवरात और कुछ नगदी लेकर गई थी जिसकी वजह से ही आरोपी विकास ने उसकी हत्या की है। वो लड़की के साथ रेप की भी आशंका जता रहे हैं।

परिजनों का कहना है कि लड़की के लापता होने को लेकर उन्होंने चार दिन पहले नवाबगंज थाने में प्रार्थनापत्र देकर एफआईआर की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने इसमें ढिलाई बरती और उनको थाने के चक्कर लगवाती रही और अब उनकी बेटी का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह आरोपी विकास के जीजा ने उन्हें लड़की की मौत की जानकारी दी।

PFI सदस्य रऊफ शरीफ को मथुरा कोर्ट ने एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवान ने घटना पर कहा कि नवाबगंज थाने में एक पिता अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण की शिकायत लेकर आए थे। इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी, रविवार को आरोपी विकास लड़की के साथ वापस गांव आ रहा था।

इस दौरान लड़की द्वारा फोन पर किसी अन्य से बातचीत करने को लेकर उनके बीच विवाद हो गया जिसमें विकास ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वो लड़की के शव को गन्ने के खेत में फेंक कर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है। फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version