Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर से लापता बालिका का खंडहर में मिला शव, हत्या की आशंका

Dead Body

Dead body

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के पहलू का पुरा गांव में स्थित खंडहर में गुरूवार को एक 11 साल की बालिका का शव (Dead body ) मिला। कक्षा 06 में पढ़ने वाली बालिका 24 घंटे पूर्व घर से लापता हो गई थी। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, एसीपी कैंट ममता रानी, फोरेंसिक और डाग स्क्वायड टीम भी वहां पहुंच गई। छानबीन के बाद अफसरों की मौजूदगी में बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पहलू का पुरा निवासी रमेश सिंह की बेटी बबिता घर से बुधवार पूर्वांह में मोबाइल रिचार्ज कराने पास की दुकान पर गई थी। बबीता देर तक जब घर नही लौटी तो परिजन उसे ढ़ुढ़ने के लिए निकले। घंटों खोजबीन और पूछताछ के बाद भी जब बबीता का पता नही चला तो परिजनों ने कैंट पुलिस को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद परिजन गुरूवार को बबीता की तलाश में जुटे हुए थे। इसी दौरान गांव के खंडहर में बालिका के शव मिलने की सूचना पर वहां पहुंचे तो शव देख बिलख पड़े। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। तक तक पुलिस भी वहां पहुंच गई।

लोग बालिका की हत्या की आशंका जताते रहे। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को बख्शा नही जाएगा। घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई हैं। बबीता दो बहन और एक भाई में छोटी थी।

Exit mobile version