मेडिकल थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित सीएनजी पंप के पास खेत में मंगलवार को एक युवक का शव पड़ा मिला। शव से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया। शव का फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया तो भावनपुर क्षेत्र के जयभीम नगर के लोग मेडिकल थाने पहुंच गए। जितेंद्र ने शव (Dead Body ) की पहचान अपने छोटे भाई प्रदीप के रूप में की।
जितेंद्र ने बताया कि प्रदीप मजदूरी करता था और दस मई की शाम अचानक लापता हो गया था। तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर भावनपुर थाने में प्रदीप की गुमशुदगी दर्ज करा दी गई। मृतक के परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए मेडिकल पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।