Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकते मिले मां बेटा के शव

Suicide

Suicide

बस्ती। जिले के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस उपनिरीक्षक की पत्नी और बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकते (Hanging) मिले हैं।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सिविल लाइन चौकी इंचार्ज (कंपनी बाग) सबइंस्पेक्टर रिजवान अली का परिवार कोतवाली थानांतर्गत खौरहवा मोहल्ले में किराए पर रहता था। उनकी पत्नी रहीशा (31) और पुत्र शोएब (10) के साथ भाई इरफान भी रहते हैं।

मंगलवार देर रात कोचिंग के बाद इरफान (भाई) घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने और काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा न खुलने पर उसने खिड़की से झांका तो रहीशा और शोएब के शव लटके हुये थे।

सूचना पर चौकी इंचार्ज रिजवान अली घर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में शवों को उतारा गया। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, एसआई रिजवान मूलतः श्रावस्ती जिले के रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह जा सकता है।

Exit mobile version