शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को मां-बेटे का शव संदिग्ध परिस्तिथियों में घर के अंदर से मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव चक चंद्रसेन निवासी शकुंतला (75) के पति की काफी समय पूर्व मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से वो अपने एकलौते बेटे महेंद्र (45) के साथ रहती थी। मां-बेटे अकेले ही रहते थे। बुधवार को जब उनके घर से बदबू उठी तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को जैसे-तैसे खोला तो देखा कि शकुंतला व महेंद्र का शव घर के आंगन में चारपाई पर पड़ा था। शव काफी बुरी अवस्था में थे, और बदबू उठ रही थी।
जानकारी मिलने पर उच्च अधिकारी फॉरेंसिक टीम लेकर मौके पर पहुंचे। टीम व पुलिस ने छानबीन कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि मां-बेटे के शव बरामद हुए हैं। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच शुरू करेगी।