Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खून से लथपथ निर्वस्त्र महिला का मिला शव, सामूहिक बलात्कार की आशंका

The entire family was found dead

The entire family was found dead

वाराणसी के भेलूपुर के खोजवा मोहल्ले में स्थित कोलुआवीर व्यायामशाला के समीप बुधवार को एक 35 वर्षीय युवती निर्वस्त्र खून से लथपथ मिली। क्षेत्रीय लोगों ने युवती को कपड़ा पहनाने के बाद पुलिस को सूचना दी। आशंका जताई गई कि युवती के साथ व्यायामशाला में असामाजिक तत्वों ने सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मामले की छानबीन के लिए व्यायामशाला के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी निकलवाया।

माना जा रहा है कि देर रात बंग्ला भाषी महिला को क्षेत्र के ही असामाजिक युवकों ने उठा लिया। और उसे व्यायाम शाला में ले गये और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। खून से लथपथ महिला किसी तरह व्यायाम शाला से भागी और निकट स्थित घर के पास छिप गई। सुबह काफी देर बाद लोगों की नजर उस पर पड़ी तो मामला समझते ही पुलिस को सूचना दी। इस दौरान क्षेत्रीय महिलाओं ने महिला को कपड़ा पहनाया। मौके पर पहुंचे एडीसीपी राजेश पांडेय, एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार,भेलूपुर प्रभारी ने महिला को अस्पताल भिजवाया। व्यायाम शाला में छानबीन के दौरान खून बिखरा देख पुलिस ने उसे धुलवा दिया। इस पर सोशल मीडिया में भी लोगों ने आपत्ति जताई। पुलिस अफसरों के अनुसार प्रथम दृष्टया दुष्कर्म का मामला लगता है।

महिला बाहर की रहने वाली है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी। उधर,क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया कि व्यायाम शाला के भीतर रात में शराबियों – गंजेडियों का जमावड़ा रहता है। इसकी शिकायत मन्दिर की देखरेख करने वाले ने कई बार खोजवा पुलिस चौकी पर की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। नशेड़ी युवकों ने अकेले जा रही महिला को उठाकर घिनौना कार्य किया है।

Exit mobile version