मथुरा थाना हाइवे क्षेत्र अंतर्गत राधा वैली के समीप झाड़ियों में गुरुवार को 50 वर्षीय वृद्ध का शव रक्त रंजित अवस्था में मिला है। सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द खुलासे की बात कही है। बताया जा रहा है कि मृतक प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा के पैत्रिक गांव गांठौली में रहने वाले ग्रामीण का है।
थाना हाईवे क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी राधा वैली के पीछे झाड़ियों में स्थित नाले के समीप शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मृतक की पहचान थाना गोवर्धन क्षेत्र स्थित गांव गांठौली के रहने वाले बाबूलाल के रूप में हुई।
बाबूलाल बुधवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। इसके बाद गुरुवार उसका शव नाले के किनारे पड़ा मिला। बाबूलाल के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। उसके कपड़े शव के पास ही रखे हुए थे। सिर और कान से खून निकल रहा था। सूचना मिलते ही थाना हाईवे प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पोस्टमार्टम गृह पर बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है कि बाबूलाल ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है। परिजनों से भी जानकारी हासिल की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।