हरदोई। जनपद के सोल्जर बोर्ड चौराहे स्थित यातायात पुलिस बूथ में बुधवार को एक पुलिसकर्मी का शव लटका (Hanging) पाया गया। सुबह ड्यूटी पर पहुंचे कर्मचारी ने शव देखकर आलाधिकारियों को घटना की सूचना दी। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
सोल्जर बोर्ड चौराहे पर यातायात पुलिस का बूथ बना हुआ है। रोजाना की तरह बुधवार को जब सुबह की शिफ्ट में यातायात सिपाही अपनी-अपनी ड्यूटी पर पहुंचे तो आरक्षी अशोक कुमार यादव का शव लटका (Hanging) देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। साथी पुलिस कर्मचारियाें ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
एसपी ने बताया कि यातायात में तैनात आरक्षी अशोक कुमार यादव का शव पुलिस बूथ पर लटका हुआ मिला है। वह मूलरूप से देवरिया जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की जानकारी परिवार को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।