शाहजहांपुर। थाना कांट क्षेत्र में एक सफाई कर्मचारी का शव सोमवार की सुबह सार्वजनिक शौचालय के अंदर फंदे से लटका मिला हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक राजित राम ने बताया कि, थाना कांट क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ि पश्चिमी निवासी संजीव कुमार (45) ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
यमुना में तैरता मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
संजीव का शव सोमवार सुबह जूनियर हाई स्कूल के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय अंदर फंदे से लटका बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है।
परिजनों ने बताया कि संजीव कांट नगर पंचायत में आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात थे।दूसरी तरफ संजीव ने सार्वजनिक शौचालय का ठेका भी ले रखा था।
किसान परिवार से बदमाशों ने लूटे साढ़े पांच लाख रुपए, मुकदमा दर्ज
लेकिन संजीव की जगह उसकी पत्नी काम पर जाया करती थी। संजीव ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है इसकी कोई ठोस वजह अभी तक पता नही चल सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।