लखनऊ। पीजीआई इलाके में स्थित जंगल में टुंडे कवाबी की दुकान के कर्मचारी का शव शनिवार को सुबह लुंगी के फंदे से लटकता मिला है। उसे ढूंढने निकले अन्य कर्मचारी ने उसका शव लटकता देखा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी पीजीआई ने बताया कि रायबरेली रोड सेनानी बिहार निवासी फराज अहमद की टुंडे कवाब के नाम से इलाके में दुकान हैं। दुकान में मूल रूप से गोण्डा कटरा बाजार निवासी 34 वर्षीय इरफान काम करता था। शनिवार सुबह इरफान शौच के लिए दुकान के पीछे जंगल में गया था।
जहां से वह वापस लौट कर नहीं आया। इस पर दुकान के अन्य कर्मचारी उसे खोजते हुए जंगल में पहुंच गया। पेड़ में लुंगी के फंदे से इरफान का शव लटक रहा था। यह देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया।
सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान मालिक का इरफान के प्रति बर्ताव ठीक नहीं था। वहीं दूसरी तरफ दुकान मालिक का कहना है कि इरफान की दो शादियां हुई थीं। दोनों पत्नियों से उसका तलाक हो गया था। जिसको लेकर वह परेशान रहता था। पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है।