Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फंदे से लटका मिला दो साल की मासूम और महिला का शव

Suicide

Suicide

महोबा। जनपद महोबा में दो वर्षीय मासूम के साथ महिला की लाश फंदे से झूलती (Hanging) मिली है। मृतका के परिजनों का आरोप है उसकी बेटी और उसके दो वर्षीय पुत्र की हत्या ससुरालियों द्वारा की गई है, जबकि मृतका के ससुर द्वारा इसे आत्महत्या बताया जा रहा है।

सूचना पर पहुंची थानाक्षेत्र की पुलिस ने मृतका और उसके दो वर्षीय पुत्र का शव कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। हत्या और आत्महत्या के बीच फंसा ये प्रकरण पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनता नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि चरखारी थाना क्षेत्र के झबुआ गांव अन्तर्गत एक महिला और उसके दो वर्षीय बेटे का शव फंदे से लटकता मिला। मृतका की शिनाख्त कर ली गई है।

मृतका का नाम सपना और उसके बेटे का नाम बाबू बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही थानाक्षेत्र की पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि सपना और उसके बेटे की हत्या कर फंदे से लटकाया गया है।

जबकि मृतका के ससुरालीजनों द्वारा इसे आत्महत्या बताया जा रहा है। पुलिस ने मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version