लखनऊ। नगराम इलाके में इंदिरा नहर मे मंगलवार को सलेमपुर रेगुलेटर के पास एक अज्ञात महिला का शव उतराता मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नगराम पुलिस द्वारा शव नहर से निकाल कर पहचान कराने का प्रयास किया गया फिर भी सफलता नही मिली।
इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार शव करीब एक सप्ताह पुराना लगता है जो कहीं से बह कर आ गया है। शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
नगराम इलाके से निकलने वाली शारदा सहायक पोषक (इंदिरा) नहर मे मंगलवार के दिन एक अज्ञात महिला का शव उतराता मिला है। शव मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।
तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, सफाईकर्मी कि इलाज के दौरान मौत
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नगराम पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। ग्रामीणों से पूछताछ के बाद भी पुलिस मृतका की पहचान नहीं कर सकी। पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जाती है। जिसके शरीर पर फुल आस्तीन लाल कलर का स्वेटर सामने की तरफ सफेद पट्टीदार व बैंगनी कलर का पेटीकोट एवं हाथ मे चूडिय़ा हैं ।
प्रभारी निरीक्षक नगराम मुह मद अशरफ ने बताया कि शव करीब एक सप्ताह पुराना लगता है, जो कही बाहर से पानी मे बहकर आ गया है। शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।