उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई, उसकी हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पुरवा मेहड़ा गांव के निकट सड़क और रेलवे लाइन के बीच महिला का शव किचड़ में पड़ा मिला। महिला की उम्र करीब 30 वर्ष है और हत्या की आशंका जताई जा रही है।
स्कूल संचालक पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद
उन्होंने बताया कि शव पर कोई जाहिरा चोट के निशान प्रथम द्दष्टया नहीं दिखे हैं। उसके गले पर कसने के निशान मिले हैं।महिला की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच के साथ उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है।