Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Dead Body

Dead Body

कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी आईआईटी के पास मंगलवार सुबह एक युवक पेड़ से लटकता (Hanging) मिला। आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके पास से मिली आईडी के पते के आधार पर परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।

पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के कल्याणपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने सूचना दिया कि आईआईटी पुलिस चौके के पास एक पेड़ से एक युवक गमछे के सहारे लटका हुआ है।

इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक के शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। उसके कपड़ों की तलाशी के दौरान उसके पास से आईडी एवं एक नम्बर मिला है। जिससे उसके घर सूचना दे दी गई है।

मृतक के पास से मिली आईडी के आधार पर वह कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के गहलो गांव निवासी मेवालाल का 27 वर्षीय बेटा सोनू है। इससे अतिरिक्त उसके सम्बन्ध में जानकारी अभी नहीं हो पायी है। परिवार के लोग जब पहुंचेंगे, उसके बाद ही पूरी स्थित साफ हो पाएगी। वहीं दूसरी तरफ आशंका जताई जा रही कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा राज खुल पाएगा।

Exit mobile version