Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आम के पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Dead Body

Dead Body

फर्रुखाबाद। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में मंगलवार को युवक का शव आम के पेड़ पर झूलता (Hanging) मिला। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लखनपुर निवासी राजू (30) पुत्र गंगा चरण ने गांव के ही अमित पुत्र हरीराम को ड्राइवरी लाइसेंस बनवाने के लिए 25 सौ रुपए दिए थे। पिछले दो माह से अमित ने लाइसेंस बनवा कर नहीं दिया।

मृतक की पत्नी कल्पना का आरोप है कि कई बार अमित से पैसे मांगे या लाइसेंस बनवा कर देने को कहा लेकिन उसने नहीं दिया। जिसको लेकर बीती शाम दोनों में कहासुनी भी हुई थी। अमित ने देख लेने की धमकी दी थी। उसने यह भी बताया कि अभी लगभग डेढ़ माह पूर्व वह दिल्ली से लौट कर आए थे।

दिल्ली में वह मेहनत मजदूरी किया करते थे। लखनपुर रोड पर रायपुर निवासी सेठ नोमान खान के आम के बाग में फांसी के फंदे पर राजू का शब झूलता मिला। परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है। पत्नी ने अमित पर हत्या का आरोप लगाया है।

इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा से फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू पर नजर जमाये हुए हैं और छानबीन कर रही है। मौके पर सीओ सोहराब आलम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

Exit mobile version