Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क किनारे गड्ढे में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

Dead Body

Dead Body

बाराबंकी। रामनगर थाना इलाके के ग्राम तेलवारी खड़ंजा मार्ग किनारे गड्ढे में शनिवार को एक युवक की लाश (Dead Body) मिली। मृतक की पत्नी ने सात लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

तेलवारी गांव में रहने वाले 40 वर्षीय विक्रम गौतम बीती रात शुक्रवार को अपने भांजे अजीत सिंह के साथ किसी कार्य से कही गए हुए थे। देर रात जब वह घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। शनिवार की सुबह गांव के रहने वाले बलट्टर सिंह ने ग्राम परसिया जाने वाले खड़ंजा मार्ग के किनारे स्थित एक गड्ढे में पड़ा देखकर परिवार को घटना के बारे में जानकारी दी। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे।

इस बीच सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेदू सिंह, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष रामनगर संतोष कुमार सिंह, कोतवाल मसौली पंकज कुमार सिंह, कोतवाल फतेहपुर अनिल कुमार पांड समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने घटनास्थल पर एसओजी डॉग स्क्वायड व फिंगर एक्सपर्ट टीमों संग जांच पड़ताल की। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए हैं।

इस पर घटना के संबंध में परिवार से पूछताछ की तो मृतक की पत्नी रामप्यारी ने गांव के ही सात लोगों पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दुलारे और उनके चार बेटे रामप्रताप, विजय, संतोष और राजू सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एहतियातन के तौर पर गांव में पीएसी बल तैनात कर दिया गया है।

परिवार का कहना है कि 12 जुलाई को विद्युत कटिया लगाने को लेकर पड़ोस के ही नवमी लाल से मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों के लोग चोटिल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने नवमी लाल की तरफ से विक्रम और उसकी पत्नी रामप्यारी और नाबालिग पुत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

Exit mobile version