जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के पास बेसव नदी में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की लाश मिलने से कोहराम मच गया।
मौके पर जुटी भीड़ ने लाश की पहचान गांव के दलित बस्ती निवासी घनश्याम के रूप में की। शव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुस्तफाबाद गांव निवासी घनशयाम 40 वर्ष पुत्र महाबली शनिवार की शाम घर से जैगहां बाजार के लिए निकला था। देर शाम तक घर वापस न आने पर परिजन तलाश करने लगे। रात में उसका कहीं पता न चल पाने पर परिजन वापस घर लौट आए।
रविवार सुबह घर से लगभग एक किमी दूर बेसव नदी के किनारे पानी में ग्रामीणों को एक शव दिखाई दिया। पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी अनारकली और तीन बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।
चार दिन पहले मृतक की मां का बीमारी से निधन हो गया था। एक मौत से परिजन उबर नहीं पाए थे कि चार दिन बाद घनश्याम की लाश मिलने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के अलावा परिवार में पत्नी और तीन बेटियों के अलावा पिता महाबली और बड़ा भाई राधेश्याम है। आय का कोई जरिया भी नहीं है।
ग्रामीणों की मानें तो मृतक शराब का सेवन अधिक करता था। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय का कहना है कि मृतक नशे का आदी था। मौत का कारण पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा। रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।